दिनांक 16.7.2025 को विद्यालय में
अंतर्सदन संस्कृत श्लोक चक्रिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चारों सदनों के 20 विद्यार्थियों ने भाग
लिया और भावपूर्ण ढंग से संस्कृत श्लोकों का पाठ किया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य
विद्यार्थियों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि व आत्मविश्वास विकसित करना था।
निर्णायकों ने उच्चारण, प्रस्तुति व भावाभिव्यक्ति के आधार पर मूल्यांकन
किया।
रणथम्भोर सदन ने प्रथम , चित्तौड़गढ़ सदन ने
द्वितीय ,
कुंभलगढ़
सदन ने तृतीय तथा मेहरानगढ़ सदन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।